प्रयागराज में तालाब बना मौत का कारण, चार मासूमों की डूबकर हुई मौत
प्रयागराज (जनवार्ता)। जिले के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत सल्लाहपुर चौकी के केशवपुर कुसुआ गांव में बुधवार दोपहर एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को गम में डुबो दिया। एक खुले तालाब में डूबने से चार लोगों की जान चली गई जिनमें तीन छोटे बच्चे और एक 19 साल का युवक शामिल है।

घटना के अनुसार बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे। अचानक खेल-कूद के दौरान वे गहरे पानी में चले गए और किसी को कुछ पता नहीं चला। मौके पर बच्चों के कपड़े और चप्पल बिखरे पड़े मिले जिससे स्पष्ट है कि यह खेलते समय हुई दुर्घटना थी। मृतकों में प्रतीक सोनकर 12 वर्ष पुत्र प्रदीप सोनकर, प्रिंस सोनकर 10 वर्ष पुत्र प्रदीप सोनकर, प्रियांशु सोनकर 11 वर्ष पुत्र स्वर्गीय संदीप सोनकर और करण सोनकर 19 वर्ष पुत्र राजेश सोनकर शामिल हैं। चारों एक ही गांव के रहने वाले हैं और सोनकर परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
सूचना मिलते ही पुरामुफ्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची। राहत कार्यकर्ताओं ने तालाब से चारों शव बरामद किए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच में यह पूरी तरह दुर्घटना का मामला लग रहा है लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस दोनों पहलुओं पर गहन छानबीन कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा।
इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे खुले तालाबों के आसपास न तो कोई बैरिकेडिंग है और न ही जागरूकता का कोई इंतजाम जिससे ऐसी त्रासदियां बार-बार हो रही हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना का संज्ञान लिया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। पूरे गांव में मातम का माहौल है। हर आंख नम है और हर कोई इस अपूरणीय क्षति से सदमे में है।
ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए अभिभावकों को बच्चों पर लगातार नजर रखने और खतरनाक स्थानों से दूर रखने की सलाह विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है। हम सभी मृतकों की आत्मा की शांति और परिवारजनों को इस दुख को सहने की ताकत की कामना करते हैं।

