प्रयागराजः मुठभेड़ में 4 लाख का इनामी गैंगस्टर ढेर
एके-47 और पिस्टल बरामद
प्रयागराज (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश एसटीएफ को गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी मिली जब प्रयागराज के शंकरगढ़ क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान झारखंड का कुख्यात अपराधी और 4 लाख का इनामी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह मारा गया। एसटीएफ ने मौके से एक एके-47 राइफल, 9 एमएम पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस और एक बाइक बरामद की है।
धनबाद (झारखंड) के जेसी मल्लिक रोड निवासी छोटू सिंह बिहार-झारखंड सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में सक्रिय अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह का सदस्य था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, फिरौती और अवैध हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। झारखंड व बिहार पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर कुल 4 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
अंधाधुंध फायरिंग के बीच मारा गया छोटूये
एसटीएफ प्रयागराज यूनिट को सूचना मिली थी कि छोटू सिंह शंकरगढ़ इलाके में छिपा है। इस पर यूनिट के वरिष्ठ अधिकारी जेपी राय, प्रभंजन और रोहित सिंह के नेतृत्व में टीम ने इलाके में घेराबंदी कर दबिश दी। तभी छोटू ने अचानक एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि एसटीएफ टीम ने सूझबूझ और संयम के साथ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल शंकरगढ़ के सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अंतरराज्यीय गिरोह का था सदस्य
पुलिस सूत्रों के मुताबिक छोटू सिंह एक खतरनाक और आधुनिक हथियारों से लैस गिरोह से जुड़ा था, जिसकी गतिविधियां कई राज्यों में फैली थीं। मुठभेड़ के बाद बरामद एके-47 राइफल और 9 एमएम पिस्टल उसकी आपराधिक क्षमता और नेटवर्क की गहराई को दर्शाते हैं। उसकी मौत से गिरोह को बड़ा झटका माना जा रहा है।