प्रयागराज माघ मेला : लगातार दूसरे दिन भी लगी भीषण आग

प्रयागराज माघ मेला : लगातार दूसरे दिन भी लगी भीषण आग

कल्पवासियों में दहशत

प्रयागराज। संगम क्षेत्र में चल रहे माघ मेला  में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। बुधवार शाम को सेक्टर 4 के लोअर मार्ग  स्थित स्वामी राम सेवक शिविर में अचानक भीषण आग लग गई, जो लगातार दूसरे दिन की ऐसी बड़ी घटना है। इस हादसे ने कल्पवासियों और श्रद्धालुओं में दहशत फैला दी।

rajeshswari

आग इतनी तेजी से फैली कि इसकी ऊंची लपटें और धुआं करीब 5 किलोमीटर दूर तक साफ दिखाई दे रहा था। फूस, कपड़े और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग ने 20 से अधिक शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह ने बताया कि आग दीये से लगी, जो शिविर में जलाए जा रहे थे।

मौके पर तुरंत 10 फायर ब्रिगेड गाड़ियां और 10 एंबुलेंस पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने बहादुरी से लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया, जबकि पुलिस और संतों ने बचाव कार्य में पूरा सहयोग दिया। पूरे क्षेत्र को सील कर आग को और फैलने से रोक लिया गया। अच्छी खबर यह है कि कोई हताहत नहीं हुआ और स्थिति पर जल्दी ही काबू पा लिया गया।

यह घटना ठीक मंगलवार शाम को सेक्टर 5 के नारायण शुक्ला धाम शिविर में लगी आग के 24 घंटे बाद हुई, जिसमें 15 टेंट और 20 दुकानें जलकर राख हो गई थीं। उस घटना में एक कल्पवासी झुलस गया था और वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई थी।

माघ मेला प्रशासन ने दोनों घटनाओं के बाद अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा तेज कर दी है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे दीये, बिजली उपकरणों और खुली आग का विशेष सावधानी से इस्तेमाल करें। मेला क्षेत्र में पहले से तैनात दमकल टीमें पूरी तरह सतर्क हैं।

इसे भी पढ़े   ऑफ शोल्डर टॉप में निक्की तम्बोली ने फिर दिखाया बदन,देखकर लोगों ने थाम ली सांसें

माघ मेला 2026 में लाखों की संख्या में कल्पवासी और श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आए हैं, लेकिन ऐसी लगातार घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और सभी शिविरों में अग्नि सुरक्षा के उपायों को और मजबूत किया जा रहा है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *