प्रयागराज : रावण शोभायात्रा देखने निकले चार दोस्त हादसे का शिकार, तीन की मौत, एक गंभीर
प्रयागराज (जनवार्ता)। शहर के शिवकुटी इलाके में बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ओल्ड कैंट स्कूल के पास तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकरा गई, जिसमें तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चौथा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, तेलियरगंज निवासी चार शनि गौतम (16)पुत्र संजय, गोलू(17) पुत्र सुदामा, आदर्श(18)पुत्र स्व. अनिल कुमार और आशुतोष (24) पुत्र तुलसीरामएक ही बाइक पर सवार होकर कटरा में रावण की शोभायात्रा देखने जा रहे थे। बाइक आशुतोष चला रहा था। रास्ते में ओल्ड कैंट स्कूल के समीप अनियंत्रित होकर बाइक सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को एसआरएन अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। डॉक्टरों ने शनि, आदर्श और आशुतोष को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल गोलू का इलाज चल रहा है।
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी शिवकुटी रुकुमपाल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया बाइक बिजली के खंभे से टकराने से हादसा हुआ है। मामले की जांच के लिए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।