फूलपुर में महिला की हत्या से सनसनी

फूलपुर में महिला की हत्या से सनसनी

प्रयागराज (जनवार्ता)। गंगानगर इलाके के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अहियापुर गांव में गुरुवार देर रात 40 वर्षीय महिला की हत्या से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

rajeshswari

मिली जानकारी के अनुसार, अहियापुर गांव निवासी राजेंद्र दिव्यांग हैं। कुछ समय तक गुजरात में रहकर रोज़गार करने के बाद वे गांव लौट आए और छोटे-मोटे काम से गुजर-बसर करने लगे। उनकी पत्नी सुशीला देवी पास के लव कुश पब्लिक स्कूल में दाई का काम करती थीं। परिवार में पति-पत्नी के अलावा चार बेटियां और एक बेटा है। इनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि दो बेटियां और इकलौता बेटा घर पर रहते हैं।

गुरुवार रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग अपने-अपने बिस्तरों पर सो गए। सुशीला घर के बाहर सो रही थीं। सुबह करीब साढ़े चार बजे जब राजेंद्र की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि पत्नी बिस्तर पर लहूलुहान हालत में पड़ी हुई हैं। सुशीला के सिर पर गहरी चोट के निशान थे और खून बह रहा था।

राजेंद्र के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिजन तत्काल सुशीला को पास के रामादेवी हॉस्पिटल ले गए। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें सीएचसी फूलपुर रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़े   आधी रात को हॉस्टल के पास युवक पर हमला
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *