रोडवेज बस व बाइक की आमने-सामने हुई भिड़न्त

रोडवेज बस व बाइक की आमने-सामने हुई भिड़न्त

मऊ। दोहरीघाट थाना क्षेत्र स्थित गुप्ता पेट्रोल पंप के सामने बृहस्पतिवार की अपरान्ह रोडवेज बस व बाइक की जोरदार भिड़न्त हो गया। इसमें बाइक सवार 30 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गुप्ता पेट्रोल पंप के सामने बृहस्पतिवार की दोपहर में देवरिया डिपो की बस आजमगढ़ की तरफ से आ रहा था। जैसे ही बस गुप्ता पेट्रोल पंप के पास पहुंचा कि दोहरीघाट की तरफ से बाइक सवार 30 वर्षीय युवक पुनवासी पुत्र रामपत लाल निवासी ग्राम अमीनो रसूलपुर थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़ की रोडवेज बस से जोरदार भिड़न्त हो गया। भिड़न्त इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल पर सवार पुनवासी काफी दूर जा गिरा और लहूलुहान होकर तड़पने लगा। इस दौरान दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस व स्थानीय लोग एकत्र हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया।

इसे भी पढ़े   'लव ज‍िहाद' पर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम,इंटरकास्ट और इंटरफेथ शादियों को ट्रैक करने के लिए बनाई कमेटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *