सीतापुर : बंदूक की नोंक पर रिटायर्ड लेखपाल के घर से 50 लाख के जेवरात और 7 लाख नकद लूटे

सीतापुर : बंदूक की नोंक पर रिटायर्ड लेखपाल के घर से 50 लाख के जेवरात और 7 लाख नकद लूटे

सीतापुर (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के तालगांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में शनिवार देर रात एक बड़ी डकैती की घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। नकाबपोश डकैतों ने घने कोहरे का फायदा उठाकर रिटायर्ड लेखपाल अमर सिंह वर्मा के घर में घुसकर पूरे परिवार को बंदूकों की नोंक पर बंधक बना लिया और करीब 50 लाख रुपये के कीमती जेवरात के साथ-साथ 7 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए।

rajeshswari

घटना की सूचना मिलते ही गांव भर में हड़कंप मच गया। ग्रामीण बड़ी संख्या में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

रिटायर्ड लेखपाल अमर सिंह वर्मा अपने परिवार के साथ गांव में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक डकैतों ने घने कोहरे की आड़ में चुपके से घर में प्रवेश किया। सबसे पहले उन्होंने घर में मौजूद सभी मोबाइल फोन छीन लिए और उन्हें बाहर रख दिया ताकि कोई भी मदद के लिए संपर्क न कर सके। इसके बाद असलहाधारी बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों को डराया-धमकाया। उन्होंने महिलाओं और पुरुषों से उनके शरीर पर पहने हुए गहने उतरवाए। घर की अलमारी का ताला लोहे की रॉड से तोड़कर अंदर रखी नकदी और जेवरात भी लूट लिए। पूरी वारदात के दौरान डकैत लगातार परिवार को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते रहे। करीब एक घंटे तक चली इस लूट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने देर रात पुलिस को सूचना दी। तालगांव थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। फॉरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वायड की टीम ने सबूत इकट्ठा किए। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और बदमाशों के संभावित रास्तों की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर डकैतों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़े   आराजी लाइन ब्लॉक में फार्मर रजिस्ट्री अभियान का शुभारंभ

इस घटना के बाद गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *