अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना पिपरी का किया आकस्मिक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा
सोनभद्र (जनवार्ता) । अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार ने रविवार को थाना पिपरी का आकस्मिक निरीक्षण कर थाना की पूरी कार्यप्रणाली की सूक्ष्म जांच की। अभिलेखों की स्थिति, लंबित विवेचनाओं, आईजीआरएस शिकायतों तथा परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया।


निरीक्षण के दौरान लंबित मामलों के शीघ्र, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा आईजीआरएस प्रकरणों के समयबद्ध समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए। विशेष रूप से मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया गया, जहां महिलाओं एवं बालिकाओं से जुड़े मामलों की प्राप्ति, निस्तारण और परामर्श व्यवस्था की समीक्षा हुई।

अपर पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि ऐसे हर प्रकरण में पूर्ण संवेदनशीलता, तत्परता और सम्मानजनक व्यवहार अपनाया जाए तथा पीड़ितों को त्वरित सहायता, मार्गदर्शन व सुरक्षित माहौल मुहैया कराया जाए। फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर त्वरित कार्रवाई करने तथा पुलिस कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और जनहितैषी बनाने पर जोर दिया गया।

