कफ सीरप तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 10 हजार का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
सोनभद्र (जनवार्ता)। ड्रग माफियाओं व नशीले कफ सीरप तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोनभद्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 10 हजार के इनामिया एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में एसआईटी, एसओजी व थाना रॉबर्ट्सगंज की संयुक्त टीम ने कफ सीरप तस्करी के मामले में सत्यम कुमार (28) निवासी कबीरचौरा, वाराणसी को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि अभियुक्त ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर “मां कृपा मेडिकल” के नाम से ड्रग लाइसेंस प्राप्त कर लगभग 6 करोड़ के प्रतिबंधित फेन्साडिल कफ सीरप की कागजी खरीद-बिक्री दिखाई। वास्तविक रूप से सीरप का कोई परिवहन नहीं हुआ, बल्कि फर्जी फर्मों के जरिए पैसों का लेन-देन कर राशि रांची स्थित शैली ट्रेडर्स के खाते में ट्रांसफर की गई। पुलिस के अनुसार पूरा नेटवर्क कागजों पर संचालित था। मामले में आगे की जांच जारी है।

