अवैध शराब तस्करी पर बड़ा प्रहार, दुद्धी पुलिस ने वांछित अभियुक्त को दबोचा
सोनभद्र (जनवार्ता) । दुद्धी थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के एक बड़े मामले में पुलिस को अहम सफलता मिली है। ट्रक पलटने से उजागर हुए करोड़ों की शराब तस्करी नेटवर्क में शामिल एक वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते 5 दिसंबर को रजखड़ घाटी– हाथीनाला दुद्धी मार्ग पर एक ट्रक के पलटने के बाद थाना दुद्धी पुलिस ने मौके से 326 पेटी अंग्रेजी शराब व 169 बोरियों में भरी कुल 15,669 बोतलें (करीब 5960 लीटर) मैकडॉवेल्स नंबर-1 व रॉयल स्टैग बरामद की थीं। शराब व ट्रक की अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रुपये आंकी गई थी। इस संबंध में मु0अ0सं0-308/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में गठित टीम ने विवेचना के दौरान तस्कर बलजिंदर सिंह उर्फ हनी को गुरुवार सुबह दुद्धी रेलवे स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मारुति ब्रेजा कार, तीन मोबाइल फोन व नकदी बरामद हुई। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

