बस स्टैण्ड काली मंदिर लूटकांड: एक और वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, डेढ़ लाख के जेवरात बरामद
सोनभद्र (जनवार्ता)। शक्तिनगर बस स्टैण्ड काली मंदिर के पास सोनार से हुई लूट की घटना में थाना शक्तिनगर पुलिस ने एक और वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लूटे गए आभूषण बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे के नेतृत्व में यह सफलता मिली। थाना शक्तिनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0–191/2025 से संबंधित मामले में अभियुक्त रोहित पुत्र राजेश राम (19 वर्ष), निवासी बस स्टैण्ड काली मंदिर, को 21 दिसंबर की सुबह मुखबिर की सूचना पर कोटा बोट प्वाइंट तिराहा से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से चांदी की पायल, बिछिया, लॉकेट, बच्चे का कंगन तथा एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.50 लाख रुपये है। पूछताछ में रोहित ने स्वीकार किया कि 15 नवंबर को अपने साथियों रोशन, साजन व सोनू के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार, इससे पहले इसी मामले में एक अभियुक्त को मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

