देशी शराब व बीयर दुकान चोरी का खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, शराब व नकदी बरामद

देशी शराब व बीयर दुकान चोरी का खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, शराब व नकदी बरामद

सोनभद्र (जनवार्ता)। थाना पन्नूगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पकरहट स्थित देशी शराब व बीयर की दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। पुलिस ने चोरी में शामिल तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में देशी शराब, बीयर कैन और नकद धनराशि बरामद की है।

rajeshswari

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर/ऑपरेशन) अनिल कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर राज सोनकर और प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना पन्नूगंज पुलिस टीम लगातार संदिग्धों पर नजर बनाए हुए थी।

इसी क्रम में बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पकरहट में नहर के रास्ते तीन संदिग्ध युवक घूम रहे हैं, जो 10 जनवरी की रात हुई चोरी की घटना में शामिल हो सकते हैं और दोबारा चोरी की नीयत से रेकी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की। पुलिस को देखकर तीनों युवक भागने लगे, लेकिन सतर्कता से घेरकर उन्हें पकड़ लिया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 10/11 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि ग्राम पकरहट स्थित देशी शराब व बीयर की दुकान में चोरी की थी और आज फिर चोरी की योजना बना रहे थे। अभियुक्तों को  बुधवार की देर रात को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 14,160 नकद, दो पेटी में 90 अदद देशी शराब, एक झोले में 44 अदद देशी शराब तथा एक झोले में 16 बीयर कैन बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में साहिद, ओमप्रकाश और प्रियांशु जायसवाल शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

इसे भी पढ़े   विधायक खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ, हाइडिल मैदान खेल और संस्कृति के रंग में रंगा
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *