मवेशी तस्करी की डीसीएम पकड़ी, छत्तीसगढ़ पुलिस ने बैरियर तोड़कर भागते ट्रक का पीछा कर रोका
सोनभद्र (जनवार्ता)। छत्तीसगढ़ के बसंतपुर थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह अवैध मवेशी तस्करी की एक डीसीएम गाड़ी को लंबे पीछा के बाद सोनभद्र के बीजपुर थाना क्षेत्र में अंजानी गांव के पास पकड़ा। गाड़ी में 17 भैंस और भैंसे क्रूरतापूर्वक ठूंसे गए थे। चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

घटना सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है, जब बसंतपुर थाने के सामने बैरिकेडिंग पर जांच के दौरान डीसीएम ने रुकने का इशारा नजरअंदाज कर बैरियर तोड़ दिया। शक होने पर प्रधान आरक्षक पंकज पोर्ते के नेतृत्व में बुलेरो से पीछा शुरू हुआ। तस्करों ने बभनी की ओर जाने के बजाय बीजपुर मार्ग चुना। रास्ते में डीसीएम चालक ने पुलिस वाहन को धक्का भी मारा, लेकिन खराब सड़क के कारण अंजानी के पास गाड़ी रुक गई। चालक-खलासी भाग निकले।
ग्रामीणों की भीड़ जमा होने पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने तिरपाल हटाया तो मवेशी दिखे। बीजपुर पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी छत्तीसगढ़ पुलिस के हवाले की। बसंतपुर टीआई जितेंद्र सोनी ने बताया कि पशु तस्करों पर कठोर कार्रवाई जारी है। जांच बसंतपुर पुलिस कर रही है।

