सोन पम्प नहर में मिला 70 वर्षीय वृद्ध का शव
सोनभद्र (जनवार्ता)। चोपन थाना क्षेत्र के बैरहवा टोले में शनिवार सुबह सोन पम्प नहर में 70 वर्षीय रामकुमार गोंड उर्फ गईता का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह व एसआई अभयनाथ यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान बशहवा टोला, बेलच ग्राम पंचायत निवासी रामकुमार गोंड (70) के रूप में हुई।
ग्राम प्रधान श्याम नारायण गोंड के अनुसार, मृतक रिश्तेदारी में जा रहे थे। आशंका है कि पुलिया पार करते समय संतुलन बिगड़ने से वे नहर में गिर गए और डूब गए। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट से मौत के कारण स्पष्ट होंगे।

