राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर उद्यमिता को मिला नया आयाम

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर उद्यमिता को मिला नया आयाम

सोनभद्र (जनवार्ता)। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने वाला प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्टार्टअप संस्कृति को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया।

rajeshswari

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के उपलक्ष्य में RECS इनोवेशन इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप फाउंडेशन (RECS-IIEF) के तत्वावधान में एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में उद्यमिता एवं नवाचार को बढ़ावा देना तथा स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती प्रदान करना रहा।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक प्रो. जी. एस. तोमर, RECS-IIEF के प्रभारी प्रोफेसर विजय प्रताप सिंह, डॉ. डी. के. त्रिपाठी एवं प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही स्टार्टअप संस्थापकों, उद्यमियों, उद्योग विशेषज्ञों एवं स्टार्टअप में रुचि रखने वाले युवाओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।
कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने में नवाचार आधारित उद्यमों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। निदेशक प्रो. जी. एस. तोमर ने कहा कि स्टार्टअप देश की आर्थिक प्रगति की रीढ़ हैं और ये रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभाते हैं।

प्रो. विजय प्रताप सिंह एवं डॉ. डी. के. त्रिपाठी ने कहा कि स्टार्टअप सामाजिक और स्थानीय समस्याओं के समाधान का प्रभावी माध्यम हैं। वहीं आशीष श्रीवास्तव ने स्टार्टअप प्रबंधन, टीम निर्माण और रणनीतिक योजना के व्यावहारिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की थीम “उद्यमियों को सशक्त बनाना | आत्मनिर्भर भारत का निर्माण” रही, जिसे प्रतिभागियों ने सराहा।

इसे भी पढ़े   दुद्धी के दिग्गज नेता विजय सिंह गोंड को अंतिम विदाई, हजारों की भीड़ में नम हुईं आंखें
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *