विधायक खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ, हाइडिल मैदान खेल और संस्कृति के रंग में रंगा

विधायक खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ, हाइडिल मैदान खेल और संस्कृति के रंग में रंगा

सोनभद्र (जनवार्ता)! रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित हाइडिल मैदान पर गुरुवार को एक माह तक चलने वाले विधायक खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। खेल, संस्कृति और देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम ने खिलाड़ियों और दर्शकों में नया उत्साह भर दिया।

rajeshswari

विधायक खेल महाकुंभ का आयोजन सदर विधायक भूपेश चौबे के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्ष रूबी प्रसाद रहीं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई व पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। इसके उपरांत मैदान में उपस्थित अतिथियों, खिलाड़ियों और दर्शकों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गान किया। शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाए गए तथा तिरंगे रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े गए, जिससे पूरा मैदान देशभक्ति और रोमांच से सराबोर हो उठा।

विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और ऐसे आयोजनों से युवाओं में अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास का विकास होता है। खेल महाकुंभ के पहले दिन विलुप्त होती खेल विधाओं को विशेष स्थान दिया गया। गुल्ली-डंडा, सीतो, टायर दौड़ और लट्टू नाच जैसे खेलों का आयोजन हुआ। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनपद के प्रसिद्ध मिमिक्री कलाकार ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को खूब हंसाया। पत्रकारों ने भी गुल्ली-डंडा में भाग लेकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्त, सीडीओ जागृति अवस्थी, वरिष्ठ नेता रमेश मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   शादी से 16 दिन पहले युवक का फंदे पर लटकता मिला शव, देखकर परिजनों के उड़े होश, कोहराम
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *