सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा: कार-पिकअप की टक्कर में बैंक ब्रांच मैनेजर की मौत
सोनभद्र (जनवार्ता) । वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिंदूवारी के पास हुई कार और पिकअप की जोरदार टक्कर में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के रॉबर्ट्सगंज ब्रांच मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त वाराणसी के पाण्डेयपुर निवासी सत्य प्रकाश गुप्ता के रूप में हुई।


हादसा इतना भयावह था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों कार और पिकअप को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार या लापरवाही को संभावित वजह माना जा रहा है।
घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक सत्य प्रकाश गुप्ता बैंक में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और नियमित रूप से वाराणसी से रॉबर्ट्सगंज आते-जाते थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और जल्द ही रिपोर्ट दर्ज करेगी।

