रॉबर्ट्सगंज में शातिरों का फिल्मी अंदाज, बैंक से निकाले 10 लाख रुपये उड़ाए
सोनभद्र (जनवार्ता)! रॉबर्ट्सगंज कस्बे में दिनदहाड़े शातिर गिरोह ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी। बैंक से निकाले गए 10 लाख रुपये कुछ ही मिनटों में चालाकी से उड़ा लिए गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना शुक्रवार को उस समय हुई, जब सीएस इंफ्रा कंपनी के कैशियर श्रीप्रकाश द्विवेदी बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा रॉबर्ट्सगंज से 10 लाख रुपये नकद निकालकर वाहन से लौट रहे थे। आरोप है कि पहले से घात लगाए संदिग्धों ने बैंक परिसर में ही वाहन को पंचर कर दिया। कुछ दूरी पर रामलीला मैदान गेट के सामने वाहन का चक्का पूरी तरह बैठ गया। चालक टायर बनवाने गया, इसी दौरान शातिरों ने कैशियर को बातों में उलझाकर कुछ देर के लिए गाड़ी से उतारा और मौका पाकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद बताई जा रही है। प्रबंधक विद्यासागर तिवारी की तहरीर पर कोतवाली रॉबर्ट्सगंज में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) व 303(2) में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है और गिरोह की तलाश तेज कर दी गई है।

