सोनभद्र : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के दो इनामिया बदमाशों को लगी गोली, 3 फरार

सोनभद्र : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के दो इनामिया बदमाशों को लगी गोली, 3 फरार

दो कट्टा , दो जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद

rajeshswari

सोनभद्र (जनवार्ता) । रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार देर रात चुर्क रेलवे स्टेशन के पास मुठभेड़ में मध्यप्रदेश के कटनी जिले के रहने वाले दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

सूचना के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाशों की गैंग किसी बड़ी वारदात की फिराक में रेलवे पटरियों के पास डेरा डाले हुए है। क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी की। तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों ओर से गोलियां चलीं, जिसमें दो अपराधी घायल होकर दबोचे गए।

पकड़े गए बदमाशों की पहचान वीर सिंह (35) और आजाद सिंह (34) निवासी कटनी, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे 27 अगस्त को रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के नई बाजार स्थित ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी में शामिल थे।

पुलिस ने मौके से दो कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं। चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। FSL टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। तीन फरार अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।

इसे भी पढ़े   इधर अदालत ने दोषी दिया करार,लोगों से चंदा मांगने लगे डोनाल्ड ट्रंप
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *