सोनभद्र में प्रेमी युगल की मंदिर में शादी, पंचायत के बाद बनी सहमति
सोनभद्र (जनवार्ता)। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दुम्हान गांव से प्रेमी युगल की शादी का मामला सामने आया है। गांव के मचबंधवा मंदिर में 27 जनवरी 2026 (मंगलवार) को ग्रामीणों की मौजूदगी में युवक-युवती का विवाह संपन्न कराया गया। शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, युवती (करीब 20 वर्ष) दुम्हान गांव की निवासी है और मल्लाह समाज से ताल्लुक रखती है, जबकि युवक (लगभग 25 वर्ष) कादल गांव का निवासी है और कुशवाहा बिरादरी से संबंधित बताया जा रहा है। दोनों के बीच पिछले करीब पांच वर्षों से प्रेम संबंध था।
बताया गया कि 26 जनवरी की रात युवक चोरी-छिपे युवती से मिलने उसके घर पहुंचा, जहां परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद मामले की जानकारी गांव में फैल गई और हड़कंप मच गया। परिजनों द्वारा पूछताछ और दबाव के बावजूद दोनों ने एक-दूसरे के साथ ही जीवन बिताने का फैसला दोहराया और अलग होने से इनकार कर दिया।
मामले की सूचना ग्राम प्रधान सरजू कुशवाहा को दी गई। प्रधान की पहल पर दोनों पक्षों के परिजनों और गांव के जिम्मेदार लोगों की बैठक (पंचायत) हुई। काफी समझाने-बुझाने के बाद भी जब युवक-युवती अपने निर्णय पर अडिग रहे, तो सामाजिक सहमति के आधार पर विवाह कराने का निर्णय लिया गया।
इसके बाद दोनों को मचबंधवा मंदिर ले जाया गया, जहां ग्रामीणों की मौजूदगी में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराया गया।


