साइबर ठगी के शिकार को करमा पुलिस ने दिलाई राहत, 12 हजार रुपये वापस
सोनभद्र (जनवार्ता)। साइबर अपराधियों द्वारा नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर ठगे गए एक युवक को करमा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी राहत मिली है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 40 हजार रुपये की ठगी में से 12 हजार रुपये वापस उसके खाते में जमा कराए।

जानकारी के मुताबिक करमा क्षेत्र के उचका दाई गांव निवासी दीप कुमार मौर्य ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि साइबर ठगों ने नेटवर्क मार्केटिंग में निवेश का झांसा देकर उनसे 40 हजार रुपये एक म्यूल खाते में ट्रांसफर करा लिए। प्रकरण की जानकारी मिलते ही करमा पुलिस ने जांच शुरू की और एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से संबंधित बैंक से समन्वय स्थापित किया। विधिक प्रक्रिया के तहत की गई सतत कार्रवाई के परिणामस्वरूप 12 दिसंबर को 12 हजार रुपये पीड़ित के मूल बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस करा दिए गए।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह व साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी कांस्टेबल सूर्य सिंह की भूमिका अहम रही। पुलिस ने लोगों से साइबर ठगी के प्रति सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध लेनदेन की तुरंत शिकायत करने की अपील की है।

