मरकरी नहर हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
सोनभद्र (जनवार्ता)! रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मरकरी नहर से मिले अज्ञात युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पन्नूगंज थाना पुलिस ने हत्या के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।

पुलिस के अनुसार, 2 जनवरी को अमौली गांव के सामने मरकरी नहर में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। शिनाख्त में मृतक की पहचान अखिलेश यादव उर्फ कन्हैया (25), निवासी ग्राम नौडिहा, थाना पन्नूगंज के रूप में हुई, जो 23 दिसंबर 2025 से लापता था। मामले में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मुकदमा दर्ज कर चार विशेष टीमों का गठन किया गया। जांच के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सुदीप देव पाण्डेय उर्फ सूरज (26) को गेरूई नर्सरी के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नशे के दौरान हालत बिगड़ने पर उसने अखिलेश की गला दबाकर हत्या कर दी और शव बोलेरो से मरकरी नहर में फेंक दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है, जबकि नशा सप्लायर फरार है।

