मिशन शक्ति 5.0 सोनभद्र पुलिस ने चलाया नारी सुरक्षा का व्यापक जागरूकता अभियान
सोनभद्र (जनवार्ता)। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मरक्षा को मजबूत बनाने के लिए मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत पुलिस ने जनपद भर में सघन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर पुलिस टीमों ने हजारों लोगों से सीधा संवाद किया।


पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारु द्विवेदी (सहायक नोडल अधिकारी) के नेतृत्व में सभी थानों की मिशन शक्ति टीमों ने सक्रियता दिखाई। कार्यक्रमों में महिला उत्पीड़न से बचाव, साइबर ठगी के नए तरीके, ऑनलाइन फ्रॉड से सतर्कता, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, गुड टच-बैड टच की पहचान और आत्मरक्षा के व्यावहारिक उपायों पर सरल भाषा में जानकारी दी गई। विशेष जोर साइबर अपराधियों द्वारा भय एवं लालच के इस्तेमाल पर दिया गया, साथ ही संदिग्ध कॉल, लिंक या ओटीपी साझा न करने की सलाह दी गई।

टीमों ने आपात सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर- 112 (आपातकालीन), 1090/1091 (महिला सुरक्षा), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1930 (साइबर अपराध) एवं 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन)- की जानकारी देकर त्वरित उपयोग की प्रेरणा दी। जनसमूह को आश्वासन दिया गया कि छेड़छाड़, उत्पीड़न या साइबर ठगी की शिकायत पर तुरंत गंभीर कार्रवाई होगी। अभियान का संदेश स्पष्ट था: “नारी की सुरक्षा सोनभद्र पुलिस का संकल्प है।”

