रेल सुविधाओं को लेकर सांसद छोटेलाल सिंह ने उठाई क्षेत्र की समस्याएं
सोनभद्र (जनवार्ता)। राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने सोनभद्र जनपद की रेल सुविधाओं और यात्री सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर रेलवे बोर्ड का ध्यान आकृष्ट किया है। उन्होंने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र भेजकर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग की।

सांसद ने अनपरा/सिंगरौली–टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस को ठंड के मौसम में बार-बार निरस्त किए जाने पर आपत्ति जताते हुए इसे नियमित रूप से चलाने की मांग की। करमा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भरकवाह और कुरा में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को आवश्यक बताते हुए उन्होंने दुर्घटनाओं की आशंका जताई। मिर्चाधुरी में अंडरपास निर्माण, सोनभद्र रेलवे फाटक पर प्रस्तावित ओवरब्रिज के शीघ्र निर्माण तथा त्रिवेणी एक्सप्रेस की पूर्व की चार बोगियों को पुनः जोड़ने की मांग भी की गई।
इसके साथ ही शिवगंगा एक्सप्रेस के लंबे ठहराव को कम करने और सिंगरौली से निजामुद्दीन तक नई एक्सप्रेस को मिर्चाधुरी या चोपन स्टेशन से चलाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।

