धान खरीद की प्रगति की समीक्षा, शिथिलता पर तय होगी जिम्मेदारी

धान खरीद की प्रगति की समीक्षा, शिथिलता पर तय होगी जिम्मेदारी

सोनभद्र (जनवार्ता) । सदर विधायक भूपेश चौबे ने गुरुवार को अपर जिलाधिकारी के कक्ष में धान खरीद से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जनपद में चल रही खरीद प्रक्रिया का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी क्रय केंद्रों पर नियमित, पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से धान खरीद सुनिश्चित की जाए।

rajeshswari

क्रय केंद्रों पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं-

बैठक में विधायक ने दो टूक कहा कि यदि किसी भी धान क्रय केंद्र पर शिथिलता या लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों को किसी भी स्तर पर परेशान न होना पड़े।

किसानों की सुविधाओं पर विशेष जोर-

विधायक ने शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं किसानों को उपलब्ध कराने पर बल देते हुए कहा कि बोरे, तौल व्यवस्था, पेयजल और बैठने जैसी मूलभूत सुविधाएं समय से सुनिश्चित हों। मुख्यमंत्री की मंशा है कि किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए भटकना न पड़े।

लक्ष्य और उपलब्धि की स्थिति-

बैठक में डिप्टी आरएमओ अमित चौधरी ने बताया कि जनपद को 10 लाख 30 हजार कुंतल धान खरीद का लक्ष्य मिला है, जिसके सापेक्ष अब तक लगभग 3 लाख 47 हजार कुंतल धान की खरीद पूरी हो चुकी है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व वागीश कुमार शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष जफरयाब जिलानी का निधन,अयोध्या मामले में थे वकील
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *