जमीन विवाद में बेटे ने पिता पर किया कुल्हाड़ी हमला

जमीन विवाद में बेटे ने पिता पर किया कुल्हाड़ी हमला

हालत गंभीर,  वाराणसी रेफर

rajeshswari

सोनभद्र  (जनवार्ता)| सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बकवार गांव में बुधवार सुबह जमीन बंटवारे के विवाद ने खूनखराबे का रूप ले लिया। पिता और बेटे के बीच चल रहे संपत्ति विवाद में बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, लालधारी कोहार अपने बेटे अमरनाथ कोहार (35) और बहू अर्चना देवी (32) के साथ घर में रहते हैं। भूमि बंटवारे को लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था। बुधवार सुबह करीब 10 बजे कहासुनी बढ़ने पर अमरनाथ और अर्चना ने मिलकर लालधारी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।

घटना के दौरान लालधारी की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर घायल को बचाया। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

सूचना मिलते ही पन्नूगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे और बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है।

इसे भी पढ़े   कपड़ा दुकान से 3.5 क्विंटल अवैध पटाखे बरामद
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *