चेन्नई में खाना बनाने के विवाद में सोनभद्र के युवक की हत्या

चेन्नई में खाना बनाने के विवाद में सोनभद्र के युवक की हत्या

तीन आरोपी गिरफ्तार

बभनी (सोनभद्) । सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव निवासी 30 वर्षीय रामनाथ की चेन्नई में हत्या कर दी गई। रामनाथ जून महीने में रोजगार के लिए चेन्नई गए थे, जहां रहने वाले साथियों से खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में उनके साथ रह रहे लोगों ने कथित रूप से उनकी हत्या कर दी।

rajeshswari

चेन्नई पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में जयलाल, महेश्वर और शिवनाथ शामिल हैं। ये सभी डुमरहर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने अन्य आरोपियों अजयपाल, समयलाल और संपत के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है, जो फरार हैं।

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 9 बजे रामनाथ ने अपनी पत्नी सोनकुंवर से वीडियो कॉल पर बात की थी। उस दौरान वह पालक का साग बना रहे थे। इसके बाद साथ रह रहे लोगों से खाने को लेकर झड़प हो गई। मंगलवार सुबह उनका शव कमरे में मिला, जबकि कुछ साथी फरार हो गए।

मृतक की पत्नी सोनकुंवर ने पति की हत्या का आरोप लगाया है। रामनाथ के दो छोटे बच्चे हैं। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव के ग्राम प्रधान राम प्रताप ने बताया कि पोस्टमार्टम चेन्नई में ही कराया जा रहा है। शव को हैदराबाद से विमान द्वारा वाराणसी लाया जाएगा और फिर एम्बुलेंस से डुमरहर गांव पहुंचाया जाएगा।

चेन्नई पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

इसे भी पढ़े   सोनभद्र से महोबा तक फैला मिला लुटेरी दुल्हन का जाल,पहचान छिपाकर रचाई शादी,रास्ते से हो गई फरार,गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *