ठंड से बचने जलाई आग बनी मौत का कारण: चारपाई पर सोते बुजुर्ग की जलकर मौत
सोनभद्र (जनवार्ता)। ठंड से बचने के लिए घर के बरामदे में चारपाई के पास जलाई गई आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसकी चपेट में आने से 60 वर्षीय बुजुर्ग बलिश्याम बैगा की दर्दनाक मौत हो गई। उनकी पत्नी बबनी देवी आग बुझाने के प्रयास में मामूली रूप से झुलस गईं। घटना सोमवार मध्यरात्रि की है, जिसकी सूचना पर मंगलवार सुबह पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चोपन थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत अंतर्गत चैना टोला गांव निवासी बलिश्याम बैगा पुत्र बिरजू ठंड से बचाव के लिए बरामदे में चारपाई पर लेटे थे। उनके पास आग जला रखी थी। हल्का दरोगा रामफेर के अनुसार, रात में चिंगारी से बिस्तर में आग लग गई, जो तेजी से फैल गई। गहरी नींद में सो रहे बलिश्याम आग की लपटों में घिर गए।
आवाज सुनकर पत्नी बबनी ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग बुझाने में वह खुद झुलस गईं। घर में चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने थाने को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा। घटना से गांव में मातम पसरा है।

