सोनभद्र में हादसे का शिकार हुई किराना सामान से लदी ट्रक: मारकुंडी घाटी में पहाड़ी से टकराई, चालक घायल
सोनभद्र (जनवार्ता)। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी पुरानी घाटी में उतरते समय एक किराना सामान से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर घाटी के तीसरे मोड़ पर पहाड़ी से जा टकराया। गनीमत रही कि ट्रक गहरी खाई में नहीं गिरी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

ट्रक लुधियाना से उड़ीसा की ओर जा रहा था और किराना का भारी मात्रा में सामान लोड था। हादसे में ट्रक चालक को हल्की चोटें आईं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क पर लाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में घाटी के तीखे मोड़ और संभवतः ब्रेक फेल होने को हादसे की वजह माना जा रहा है। क्षेत्र में घाटी मार्ग पर ऐसे हादसे आम हैं, जिससे यातायात सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है।

