सोनभद्र: पत्थर का टीला अचानक दरककर नीचे गिरने से दो मजदूरों की मौत; कई के दबे होने की आशंका
सोनभद्र (जनवार्ता) : जिले के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र की राशपहरी पहाड़ी पर कृष्णा माइनिंग वर्क्स में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे पत्थर खदान में भयानक हादसा हो गया। कंप्रेशर मशीनों से पत्थर में छेद करने के दौरान पहाड़ी के ऊपरी हिस्से से बड़ा पत्थर का टीला अचानक दरककर नीचे काम कर रहे मजदूरों पर जा गिरा। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।


हादसे के समय खदान में करीब 12 से 15 मजदूर काम कर रहे थे। ये सभी 400 फीट गहरी पहाड़ी के निचले हिस्से में नौ कंप्रेशर मशीनों की मदद से पत्थर में छेद कर रहे थे। अचानक ऊपर से दरका पत्थर का बड़ा हिस्सा नीचे गिरने से सभी मजदूर इसके नीचे दब गए। हादसे को पास से गुजर रहे राहगीरों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मजदूरों के परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे और अपनों की सलामती की दुआएं मांगने लगे। उल्लेखनीय है कि यह हादसा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद से रवाना होने के कुछ ही देर बाद हुआ। घटनास्थल मुख्यमंत्री की सभा स्थल से मात्र कुछ किलोमीटर की दूरी पर है।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। फिलहाल मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के प्रयास जारी हैं।

