विण्ढमगंज पुलिस ने अवैध गोवंश तस्करी का किया भंडाफोड़, नौ गोवंश समेत दो तस्कर गिरफ्तार
सोनभद्र (जनवार्ता)। जनपद में अवैध गोवंश तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत विण्ढमगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नौ गोवंशों को मुक्त कराते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर अपराध की रोकथाम और गोवंश तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विण्ढमगंज शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम मुड़ीसेमर क्षेत्र से दो अभियुक्तों को दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुरेश यादव निवासी साउडीहा थाना हाथीनाला तथा अशोक यादव निवासी ग्राम घिवही थाना विण्ढमगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन गाय, पांच बछिया और एक बछड़ा बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे गोवंशों को जंगल व ग्रामीणों से सस्ते में खरीदकर झारखंड के गढ़वा जनपद स्थित पशु मेले में बेचने ले जा रहे थे।
इस संबंध में थाना विण्ढमगंज पर गोवध निवारण एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।

