रेड के बीच दीवार कूदकर भाग रहे टीएमसी विधायक को खेत में दौड़ाकर पकड़ा
मुर्शिदाबाद (जनवार्ता)। शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान स्थित उनके आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी। इसी दौरान विधायक ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दीवार फांदकर भागने की कोशिश की। ईडी अधिकारियों ने उनका पीछा किया और पास के खेत से दौड़ाकर पकड़ लिया।
अधिकारियों ने बताया कि भागते समय विधायक के कपड़े और शरीर पर मिट्टी लगी हुई थी। छापेमारी के दौरान उन्होंने सबूत नष्ट करने की भी कोशिश की और अपना मोबाइल फोन घर के पास बने तालाब में फेंक दिया। हालांकि, ईडी टीम ने गोताखोरों की मदद से तालाब से उनके दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए। इन्हें अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
ईडी ने विधायक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शिक्षक भर्ती घोटाले में उनके खिलाफ कई अहम सबूत मिलने का दावा किया गया है।