पूर्वांचल एक्सप्रेसवे ; खड़ी डीसीएम में घुसी ट्रक, चालक की मौत
मऊ (जनवार्ता)। रानीपुर थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। ग्रामसभा रानीपुर के माइलस्टोन 279.2 के पास सड़क किनारे खड़ी यूपीडा की डीसीएम में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास काम कर रहे मजदूरों में अफरातफरी मच गई।
हादसे में ट्रक चालक अवतार सिंह (निवासी पिपरिया बाईपास पुलिस चौकी, एलआरपी, लखीमपुरखीरी) गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि परिचालक किशोरी लाल बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची सुरक्षा टीम और रानीपुर पुलिस ने चालक को वाहन से निकालकर एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।