भदोही : मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं को किया जा रहा जागरूक
औराई (भदोही)। मिशन शक्ति अभियान फेज-५ के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए औराई क्षेत्र में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

मंगलवार को क्षेत्राधिकारी औराई के नेतृत्व में सर्किल क्षेत्र की महिलाओं के साथ बैठक हुई। इस दौरान सीओ ने सभी पुलिसकर्मियों और उपस्थित लोगों को सख्त निर्देश दिए कि महिलाओं के साथ सदैव विनम्र और सम्मानजनक व्यवहार किया जाए, उनके घर-परिवार में जाकर कुशलक्षेम पूछी जाए तथा कोई भी समस्या हो तो तुरंत उसका निपटारा किया जाए।

इसी क्रम में बुधवार को नेताजी इंटर कॉलेज, सरावत खानी में महिला हेड कांस्टेबल श्रीमती इंदु राय ने छात्राओं और महिला शिक्षिकाओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी तथा आपात स्थिति में तुरंत संपर्क करने की अपील की।
महिला हेड कांस्टेबल इंदु राय द्वारा बताए गए हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैंः पुलिस हेल्पलाइन १०९०, महिला पावर लाइन १०९३, चाइल्ड हेल्पलाइन १०९८, बालिका सहायता १०९३०, आपातकालीन पुलिस सहायता ११२, फायर ब्रिगेड १०१, एम्बुलेंस १०८, महिला हेल्पलाइन १८१ तथा मेडिकल हेल्पलाइन १०२।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएँ, शिक्षिकाएँ और ग्रामीण महिलाएँ उपस्थित रहीं। क्षेत्राधिकारी औराई ने कहा कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है और इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

