युवक की गला दबाकर हत्या

युवक की गला दबाकर हत्या

गोरखपुर। क्षेत्र के जंगल धूसड़ टोला बड़ी रेतवहिया में बीती रात 35 वर्षीय युवक मुकेश की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मामला हत्या का है तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

rajeshswari

सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद मृतक की पत्नी खुश्बू को अपने साथ पिपराइच थाने लाई। मृतक के दो बच्चे क्रमशः रोहन (6) व छोटू (4) भी अपनी मां के साथ थाने आये। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक मजदूरी करता था। बुधवार को काम पर भी गया था। लोगों के मुताबिक मौत की वजह हत्या लग रहा है। गांव में बुधवार को बारात आई थी, उसी में पूरा गांव व्यस्त था, डीजे के शोरगुल में ही कुछ हुआ होगा। गुरुवार की सुबह मृतक की पत्नी शोर मचा कर सबको बता रही थी कि मुकेश जगाने पर भी जाग नही रहे हैं।

इसे भी पढ़े   UP में टैक्स फ्री होगी फिल्म 'सम्राट पृथ्वी राज',CM योगी का ऐलान
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *