सड़क पर मकान निर्माण के लिए नींव खुदाई का किया विरोध तो दबंगों ने कर दी दलित महिला की बेरहमी से पिटाई

सड़क पर मकान निर्माण के लिए नींव खुदाई का किया विरोध तो दबंगों ने कर दी दलित महिला की बेरहमी से पिटाई

सोनभद्र। पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा में सड़क पर नींव खुदाई का विरोध कर रही एक महिला की,दबंगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। शनिवार की दोपहर हुई इस घटना का देर शाम वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छांव में शुरू कर दी है।
बताते हैं कि मुर्धवा गांव में, एक व्यक्ति का मकान बन रहा है आरोप है कि उसकी तरफ से, मकान निर्माण के लिए सड़क पर बढ़कर नींव की खुदाई की जा रही है। मारपीट का शिकार हुईं मुर्धवा निवासी विलासी देवी पत्नी विजयशंकर का कहना कि उनके घर के समीप सड़क पर नींव खोदी जा रही थी। पीड़िता का कहना है कि शैलेंद्र सिंह नामक व्यक्ति द्वारा मुर्धवा में मकान का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य में लगे लोगों की तरफ से, शुक्रवार को सड़क पर ही नींव की खुदाई की जाने लगी। एतराज करने पर जब वह लोग नहीं माने तो उसने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद मामला सुलझने तक काम बंद करने के लिए सहेजा। इसके बाद वहां से चली गई। बावजूद शनिवार को मौके पर पहुंचे आधा दर्जन लोग दोबारा नींद की खुदाई का कार्य शुरू करवा दिया। महिला के परिवार के सदस्य विरोध करने पहुंचे तो वहां लाठी-डंडा लेकर मौजूद आधा दर्जन लोगों ने पिटाई शुरू कर दी। बताते हैं की विलासी देवी बीच-बचाव करने पहुंची तो उनकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी गई। देर शाम पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   भूमि विवाद के चलते उमरहां में घर में घुसकर दर्दनाक हमला; महिला समेत दो लोग जख्मी

मामला दर्ज कर की जा रही कार्रवाई:क्षेत्राधिकारी
क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार सिंह का कहना है कि जमीनी विवाद के मामले में दलित महिला और उसके परिवार के सदस्यों की पिटाई की बात संज्ञान में आई है। पीड़ित पक्ष की तरफ से पिपरी थाने में तहरीर दी गई है जिस पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की भी तलाश कराई जा रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *