केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी छोड़ने वाले हैं! किस नेता ने किया दावा

केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी छोड़ने वाले हैं! किस नेता ने किया दावा

लखनऊ। यूपी बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच बढ़ती दूरी का विपक्ष फायदा उठाने की फिराक में लगा हुआ है। वहीं, यूपी बीजेपी में सबकुछ सही करने को लेकर आरएसएस आगे आया है और उसके पदाधिकारियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निजी आवास पर कुछ दिन पहले बैठक भी की थी। इस बीच, सपा नेता आईपी सिंह ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी छोड़ने वाले हैं।

योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के बीच अनबन चल रही है। बुधवार को सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स हैडंल पर एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी छोड़ने का फैसला अंत में कर ही लिया है, इसलिए आखिरी दौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दो-दो हाथ करने के लिए उतर चुके हैं। देखना सबसे अहम होगा कि विधानसभा सत्र के बाद बीजेपी छोड़ते हैं या योगी आदित्यनाथ जी हटाए जाते हैं।
स्वागत है केशव जी।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा था। बीजेपी को 33 सीटें मिली थीं, जबकि इंडिया गठबंधन सपा को 37 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली थीं। इस हार के बाद से बीजेपी में मनमुटाव की स्थिति बनने लगी थी। मामला तब सामने आया जब योगी की बैठक में केशव प्रसाद मौर्य नहीं पहुंचे। इसके बाद चुनाव समिति की बैठक में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संगठन हमेशा सरकार से बड़ा रहता है। उनके इस बयान के बाद से उनकी नाराजगी की चर्चाएं और तेज हो गईं।

इसे भी पढ़े   Dussehra 2023: यहां 3 पीढ़ियों से बनाया जा रहा रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ का पुतला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *