क्यों आईटी स्टॉक्स में आई भारी गिरावट? 750 अंक फिसला निफ्टी IT इंडेक्स

क्यों आईटी स्टॉक्स में आई भारी गिरावट? 750 अंक फिसला निफ्टी IT इंडेक्स

नई दिल्ली। मंगलवार का कारोबारी सत्र आईटी सेक्टर के शेयरों के लिए बेहद निराशाजनक साबित हुआ है। दिग्गज से लेकर छोटे मझोले सभी आईटी कंपनियों के स्टॉक,शेयर बाजार के खुलते ही औंधे मुंह जा गिरे। निफ्टी आईटी 750 अंक यानि 2 फीसदी से ज्यादा नीचे जा गिरा दरअसल अमेरिका बेस्ड आईटी सर्विसेज कंपनी ईपैम ने मौजूदा वर्ष के लिए रेवेन्यू ग्रोथ के आउटलुक में कटौती कर दी है जिसके चलते आईटी शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है।

rajeshswari

EPAM का आंकलन है कि अमेरिकी कंपनियां आईटी खर्च में बड़ी कटौती कर सकती हैं। माना जा रहा है कि इसका असर घरेलू आईटी कंपनियों पर भी देखने को मिल सकता है जिसके चलते आईटी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है।

निफ्टी आईटी में शामिल 10 कंपनियों में सबसे बड़ी गिरावट मिड कैप आईटी कंपनी पर्सिसटेंट सिस्टम्स में देखने को मिला है। कंपनी का शेयर 300 रुपये या 5.13 फीसदी की गिरावट के साथ 4905 रुपये के लेवल तक जा गिरा। फिलहाल शेयप 4.63 फीसदी की गिरावट के साथ 4968 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कोफॉर्ज लिमिटेड के शेयर में भी 3.78 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और स्टॉक फिलहाल 4420 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एमफैसिस का शेयर 3.72 फीसदी की गिरावट के साथ 1913 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इंफोसिस 2.25 फीसदी नीचे गिरकर ट्रेड कर रहा है।

एल एंड टी टेक्नोलॉजी और एलटीई माइंडट्री 1.97 फीसदी और 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जेनसार टेक 2.53 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रहा है। EPAM का रेवेन्यू अनुमान घटाने का सबसे ज्यादा असर मिड कैप आईटी कंपनियों के स्टॉक्स पर देखा जा रहा है। EPAM का मानना है कि अमेरिकी कंपनियां ऐसे आईटी खर्च जिसकी तत्काल जरुरी नहीं है उन्हें फिलहाल के लिए टाल सकती है। तो इसका असर घरेलू आईटी कंपनियों पर पड़ सकता है जिसके चलते आईटी स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है।

इसे भी पढ़े   BSNL के 2 नए प्लान,58 रुपए में रोजाना मिलेगा 2GB Data, Jio, Airtel, Voda की चिंता बढ़ी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *