कभी नहीं देखा होगा इतना बड़ा Pizza,खाने के लिए हो उठेंगे बेकरार!

कभी नहीं देखा होगा इतना बड़ा Pizza,खाने के लिए हो उठेंगे बेकरार!

नई दिल्ली। भारत के लोगों को खाने की अलग-अलग और चटपटी चीजें बहुत पसंद होती हैं। ऐसे में आपने भी ग्रैंड थाली,ग्रैंड सैंडविच या फिर बर्गर के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी इतना ग्रैंड पिज्जा देखा है? इस वीडियो के आखिर में जो पिज्जा बनकर तैयार हुआ है,ऐसा पिज्जा तो आप सपने में ही देखते होंगे।. हालांकि ये पिज्जा आपके इस सपने को सच कर देगा। जिन भी लोगों को पिज्जा खाने का शौक है,वो तो खुद को इसे खाने से रोक ही नहीं पाएंगे।

दिखने में बड़ा लजीज लग रहा है
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने पिज्जा का बेस बनाना शुरू कर दिया। इतना बड़ा बेस देखकर आपका मुंह खुला रह जाएगा. इसके बाद शख्स इसमें अलग-अलग फ्लेवर्स के सॉस से डिजाइन बनाता है।. पूरी रेसिपी जानने से पहले आप भी इस वीडियो को जरूर देखें…

झटपट किया तैयार
शख्स ने एक के बाद एक,सब्जियां सजानी शुरू कर दीं. इन सब्जियों में गाजर,शिमला मिर्च,चीज,पनीर,प्याज समेत कई चीजें शामिल थीं। ये दिखने में जितना ज्यादा सुंदर लग रहा है,खाने में उससे कहीं ज्यादा लजीज बताया जा रहा है। इसके बाद इसे माइक्रोवेव ओवन में रख दिया जाता है। बस आपका पिज्जा थोड़ी देर के बाद खाने के लिए तैयार हो जाएगा। इसके कई हिस्से करके पिज्जा को सर्व किया जाता है।

वीडियो देख खाने के लिए होंगे बेकरार
इस वीडियो को देखकर किसी का भी मन ललचाने लगेगा. महज 35 सेकेंड के इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि इतना बड़ा पिज्जा खाया है? इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। कमेंट सेक्शन में कई लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए।

इसे भी पढ़े   नवरात्रि घटस्‍थापना पर सूर्य ग्रहण का साया!पूजा-पाठ में किन बातों का रखें ध्‍यान?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *