हत्या का आरोपित युवक गिरफ्तार
जौनपुर। गौराबादशाहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को युवती की हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष चंदन राय ने बताया कि बीते वर्ष दिसंबर के प्रथम सप्ताह में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के करमदासपुर कुएं में हत्या कर फेंकी गई एक युवती का शव बरामद हुआ था। उक्त युवती की शिनाख्त आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी माया पुत्री राममिलन के रूप में हुई थी। जिससे संबंधित अभियुक्त सोहन पुत्र हंसराज निवासी पिलखिनी थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर कर्मदासपुर नहर पुलिया के पास से हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही हेतु भेज दिया गया। अभियुक्त के पास से मृतका माया का एक जींस का पैंट व सैंडल तथा एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध गौराबादशाहपुर थाने में धारा 302, 201 और 506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय, कांस्टेबल अंकित सिंह और कांस्टेबल पीयूष सिंह शामिल रहे।