8 दिन बाद मिला गंगा में डूबे यूट्यूबर का शव,शूट के दौरान गंगा में डूबा

8 दिन बाद मिला गंगा में डूबे यूट्यूबर का शव,शूट के दौरान गंगा में डूबा

मेरठ। मेरठ के यूट्यूबर सुनील का शव 8 दिन बाद बृहस्पतिवार को बरामद हुआ है। मुनिकीरेती तपोवन क्षेत्र में 21 दिसंबर को मेरठ का यूट्यूबर सुनील डूब गया था। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उसका शव तलाश रही थी। मगर 8 दिन बाद बृहस्पतिवार को शव बरामद हो सका। टीम ने ऋषिकेश के बैराज से उसका शव मिला। युवक के परिजनों ने उसकी पहचान कर ली है। बता दें कि सुनील अपने तीन दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था।

मृतक सुनील कांग्रेस कार्यकर्ता का भाई था। ऋषिकेश में फोटोग्राफी करता था। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। वो मीनाक्षीपुरम में रहता था।

भंवर में फंसकर डूब गया सुनील
मेरठ, कसेरुखेड़ा के पूर्व पार्षद, कांग्रेस नेता सुशील सैनी का छोटा भाई सुनील सैनी ऋषिकेश में रहता था। पिछले बुधवार को सुनील दोस्तों के साथ गंगा में नहाने और फोटो शूट करने गया था। सभी दोस्त मिलकर मुनि की रेती इलाके के तपोवन में सांई घाट में नहा रहे थे। तभी तैरते वक्त भंवर आया और सुनील भंवर में फंसकर अचानक डूबने लगा।

8 दिन से लगातार जारी था सर्च ऑपरेशन
डूबते सुनील ने बहुत शोर मचाया, चिल्लाया मगर, दोस्त जब तक उसे बचाने पहुंचते वो डूब गया। इसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने SDRF की टीम के साथ सुनील की तलाश शुरू की। सूचना मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। तभी से लगातार सुनील के शव की तलाश हो रही थी।

IIMT यूनिवर्सिटी से किया था MJMC
सुनील ने IIMT यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी व एमजेएमसी की पढ़ाई की है। वह 2022 में ही पास आउट हुआ है। इंटरमीडिएट माना इंटर कॉलेज कसेरूखेड़ा से किया है। परिजनों के मुताबिक, सुनील का सर्वाईवल नील के नाम से यू-ट्यूब चैनल है। परिजनों के मुताबिक, वह नेट की तैयारी में लगा हुआ था।

इसे भी पढ़े   जीतनराम मांझी का नीतीश सरकार को बड़ा झटका,बेटे संतोष ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *