बारात से वापस लौट रहे छात्र की अज्ञात वाहन के धक्के से मौत

बारात से वापस लौट रहे छात्र की अज्ञात वाहन के धक्के से मौत
ख़बर को शेयर करे

हादसे के चपेट में आए अन्य दो साथी भी घायल
जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुंम्बुलपुर मोड़ पर गुरुवार की देर रात्रि एक ही बाइक से लौट रहे तीन युवक हादसे का शिकार हो गए । गम्भीर रूप से घायल यूनुसपुर निवासी रजनीश गौंड़ को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । घायल दूसरे युवक का पैर फैक्चर हो गया । वही तीसरे की जरूरी उपचार के बाद डाक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया । रात में ही ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया था । बिना अंत्यपरीक्षण कराए स्वजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया ।

रजनीश गौंड़ पुत्र सुरेंद्र निवासी युनुसपुर 16 वर्ष, रिंकज पुत्र विनोद 17 वर्ष तथा विवेक पुत्र कंचन 16 वर्ष निवासी शेख मनसूर अली एक ही बाइक से रुधौली गए, जहाँ बाइक खड़ी कर बारात निकल गए । देर रात्रि वापसी हुई तो वे सभी घर के लिए निकले थे कि मनेछे स्तिथ सुम्बुलपुर मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए । गम्भीर रूप से घायल तीनों को जिला मुख्यालय स्तिथ अस्पताल पहुँचाया । चिकित्सकों ने रजनीश को मृत घोषित कर दिया । रिंकज का पैर फैक्चर के साथ ही गम्भीर चोंटे आई है । घायल विवेक को डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया । स्वजनों ने स्थानीय पुलिस को यह कहते हुए डेड बॉडी वापस नही की उन्हें कोई कानूनी कार्यवाही नही करनी है । परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया । रजनीश हाईस्कूल का छात्र है । उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।

इसे भी पढ़े   खुद को Google करने पर कंगना रनौत को दिखते हैं ये पेज,कहा-'मैंने दस साल पहले जो कहा था…

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *