BHU में छात्रों ने किया प्रदर्शन,थाने में fir दर्ज कराने पहुंचे छात्र

ख़बर को शेयर करे

बीएचयू में गुरुवार शाम कुछ छात्रों पर छात्राओं के साथ छेड़खानी व सीनियर छात्रों के साथ मारपीट का आरोप लगा है। इसे लेकर कुछ छात्र रात से ही लंका थाने में प्रदर्शन कर रहे हैं। एफआइआर दर्ज कराने के लिए शुक्रवार की सुबह कुछ वहां पहुंचे। पुलिस बयान दर्ज कर रही है। बताया जा रहा है कि बीएचयू के कला संकाय परिसर में राधाकृष्णन हॉल के बाहर विश्वविद्यालय का एक नाट्य समूह ऑडिशन प्रक्रिया संचालित कर रहा था।

कुछ देर बाद कुछ छात्रों ने आकर पहले वहां मौजूद कुछ छात्राओं पर फब्तियां कसी और छेड़खानी की और उसके बाद वहां मौजूद टीम के सदस्यों को जाति सूचक शब्द और गालियां बकते हुए, टीम के सदस्यों के साथ बेल्ट व डंडों से मारपीट शुरू कर दी। घटना का संज्ञान लेते हुए बीएचयू प्रशासन की ओर से प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने घायल छात्र रवि कुमार राय और ओमप्रकाश का मेडिकल कराया गया। इसके बाद एफआईआर दर्ज करने के लिए आगे की कारवाई हेतु थाना लंका को प्रार्थना पत्र संप्रेषित किया। इसके बावजूद लंका पुलिस ने देर रात्रि तक छात्रों की एफआइआर दर्ज नहीं की।

इस मामले मं हद तो तब हो गई जब थाने में शिकायत लेकर गए शोध छात्र हर्षित श्याम के पास मुख्य आरोपित की काल आने लगी। उक्त छात्र ने अपनी सुरक्षा की चिंता करते हुए थाने में रात गुजारने का निर्णय लिया। ….और कहा कि जबतक एफआइआर दर्ज नहीं हो जाती और सुरक्षा का समुचित आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक वह थाने के बाहर नहीं जायेंगे। सुबह भी छात्र थाना परिसर में बैठे रहे और एफआइआर लिखे जाने की मांग करते रहे।शुक्रवार की सुबह भी छात्र लंका थाने में डटे रहे तो पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया 

इसे भी पढ़े    हीरोइन बनाने का झांसा देकर करते थे ये काम, दंपती सहित तीन गिरफ्तार, दो किशोरियां बरामद

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में थिएटर ग्रुप के छात्रों से मारपीट और छेड़खानी की शिकायत के बाद भी लंका थाने पर मुकदमा दर्ज नही किए जाने के आरोप में छात्रों ने रात भर थाने के परिसर में बैठकर धरना दिया। धरने पर बैठे छात्रों का आरोप है कि थियेटर में लगातार कई दिनों से कुछ लड़के शरारत कर रहे थे और लड़कियों के ऊपर फब्तियां तथा अश्लील कमेंट कर रहे थे। गुरुवार को प्रार्थना पत्र देकर विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में लिखित शिकायत की। जहां से मुख्य सुरक्षाधिकारी ने शिकायत पत्र को लंका थाने फारवर्ड कर दिया। इसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। छात्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में हैं विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के ऐसे संवेदनशील मामले पर पुलिस का रवैया ठीक नही है। छात्रों ने कहा कि वह तब तक धरने पर बैठे रहेंगे जब तक उनका मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं हो जाती।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के रिसर्च स्कॉलर रवि कुमार राय ने बताया कि हम लोग वर्ष 2015 से रंगशाला थियेटर ग्रुप संचालित कर रहे हैं। पिछले दो सालों से कोविड के कारण थियेटर में दिक्कत आ रही थी। बताया कि नए नाटक के मंचन के लिए 6 सितंबर से हम लोग आर्ट्स फैकल्टी में ऑडिशन कर रहे थे। सात सितंबर से आर्ट्स फैकल्टी के बीए का एक छात्र अपने दोस्तों के साथ आकर ऑडिशन की छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहा था। आठ सितंबर की शाम फिर वही छात्र अपने दो दोस्तों के साथ आया और छात्राओं पर फब्तियां कसने लगा। थियेटर ग्रुप के ओम प्रकाश ने उसका विरोध किया तो उसे जातिसूचक गाली देते हुए बेल्ट से पिटाई की। घटना की सूचना के बाद सुरक्षाधिकारी ने ट्रॉमा सेंटर में उपचार कराया। छात्रों का आरोप है की कई घंटे इंतजार के बाद भी लंका थाने आने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में JCB के आगे लेट गई महिलाएं: भिखारीपुर में दुकानें तोड़ने पहुंची जेसीबी, जमकर हुआ बवाल

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *