हाइड्रा की चपेट में आने से 10 वर्षीय मासूम की मौत
आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम और हाइड्रा को क्षतिग्रस्त
वाराणसी (जनवार्ता)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर चौराहे के पास बुधवार दोपहर सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय बच्चे इश्फाक की हाइड्रा मशीन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इश्फाक पुत्र इशरत मूल रूप से जौनपुर जिले के बदलापुर क्षेत्र का निवासी था और उसका परिवार पंचवटी सुंदरपुर में रहता है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे खड़े मासूम को जेसीबी चालक ने नहीं देखा और लापरवाही से जेसीबी बैक करते समय दुर्घटनाओ हुई। बच्चे की मौत की खबर फैलते ही इलाके में कोहराम मच गया। परिजन और स्थानीय लोग रो-रोकर बदहवास हो गए।

आक्रोशित परिजनों व स्थानियों ने हाइड्रा चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सुंदरपुर चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। भीड़ बढ़ने पर गुस्साए लोगों ने हाइड्रा मशीन को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे यातायात कई घंटों तक बाधित रहा। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
सूचना पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, भेलूपुर पुलिस और एसीपी मौके पर पहुंचे। विधायक ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद चक्का जाम समाप्त हुआ। मुआवजे की मांग मृतक के दादा के आने के बाद की जाएगी, इस पर विधायक ने परिजनों को आश्वस्त किया कि उनकी वैध मांगें पूरी की जाएंगी।
हाइड्रा चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे की गहन जांच चल रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
यह घटना सड़क निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और चालकों की लापरवाही को उजागर करती है। स्थानीय लोग निर्माण स्थलों पर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।

