बिलासपुर : बस के ऊपर मलबा गिरने से की 18 की मौत
2 बच्चे सुरक्षित
बिलासपुर (जनवार्ता) : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आने से यात्री बस में सवार 18 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो बच्चों को सुरक्षित निकाला गया है। यह हादसा बरठीं के पास भलू में शाम 6:25 बजे हुआ, जब मरोतन से घुमारवीं जा रही बस पर अचानक मलबा गिर गया।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर में दिनभर हुई बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की स्थिति बनी। हादसे के बाद बस पूरी तरह मलबे में दब गई, केवल उसकी छत दिखाई दे रही थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद SDRF, पुलिस और ग्रामीणों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
बिलासपुर के SP संदीप धवल ने बताया कि मलबे को हटाने का काम लगभग पूरा हो चुका है, और बस के अंदर बचे मलबे को हटाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई और यात्री दबा न हो। JCB मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है, और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जो बचाव कार्य में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। बारिश और भूस्खलन के कारण क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और पहाड़ी क्षेत्रों में सावधानी बरतने की अपील की है।
इस हादसे ने एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के दौरान भूस्खलन के खतरे को उजागर किया है। स्थानीय प्रशासन और सरकार से प्रभावित परिवारों के लिए सहायता और सुरक्षा उपायों की मांग की जा रही है।