अलीगढ़ : कार और कैंटर की टक्कर में 4 जिंदा जले
अलीगढ़ (जनवार्ता): जीटी रोड पर मंगलवार को अकराबाद थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। तेज रफ्तार कार का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में तत्काल आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार करीब 100 किमी/घंटा की रफ्तार से थी। हादसे में कार सवार तीन लोगों और कैंटर में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। वाहनों के चेसिस नंबर के आधार पर उनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार के खतरों पर फिर से सवाल खड़े किए हैं।