5 मजदूरों की होटल में दम घुटने से मौत
कुरुक्षेत्र (हरियाणा) । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के पांच मजदूरों की हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक होटल के कमरे में सोते समय दम घुटने से मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में मौत का मुख्य कारण कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सो जाना माना जा रहा है, जिससे जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का स्तर बढ़ गया।


मृतकों में ठेकेदार नूर सहारनपुर निवासी के साथ चार मजदूर शामिल थे। दो मजदूरों की पहचान रोशनलाल और राजकुमार के रूप में हुई है, जो दोनों सहारनपुर के शेखपुरा कदीम के रहने वाले हैं। बाकी दो मजदूरों की पहचान अभी बाकी है।
पांचों मजदूर कुरुक्षेत्र जिला जेल के पास स्थित होटल स्टर्लिंग में पेंटिंग का काम करने आए थे। सोमवार शाम को काम खत्म कर कमरे में लौटने के बाद ठंड से बचने के लिए उन्होंने कोयले की अंगीठी जलाई। खाना खाने के बाद शराब भी पी और सो गए।
मंगलवार सुबह देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल मैनेजर उपेंद्र नैन ने कर्मचारी के जरिए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो पांचों बेहोश पड़े मिले। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कमरे से कोयले की अंगीठी, शराब की तीन खाली बोतलें, मैगी के पैकेट और खाने-पीने का सामान बरामद किया। प्रारंभिक जांच में कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता से मौत की आशंका जताई गई है। शवों का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।
होटल स्टर्लिंग के मैनेजर उपेंद्र नैन ने बताया कि यह होटल का विस्तार कार्य चल रहा था। नए कमरे होटल स्टाफ के लिए बनाए जा रहे थे और इसका ठेका सहारनपुर के ठेकेदार नूर को दिया गया था।
विशेषज्ञों के अनुसार, बंद कमरे में कोयला जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनती है, जो ऑक्सीजन को प्रतिस्थापित कर देती है। ज्यादा मात्रा में सांस लेने से व्यक्ति बेहोश हो जाता है और मौत भी हो सकती है।
पुलिस ने होटल मालिक को बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।

