लखीमपुर खीरी :नहर में गिरी शादी से लौट रही ऑल्टो कार
5 की दर्दनाक मौत, ड्राइवर गंभीर

लखीमपुर । पडुआ थाना क्षेत्र के ढखेरवा-गिरजापुरी हाईवे पर पारस पुरवा गांव के पास मंगलवार देर रात करीब 1 बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। बहराइच से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रही मारुति ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में जा गिरी। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार के दरवाजे चाइल्ड लॉक होने की वजह से अंदर फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए और पानी में छटपटाते हुए दम तोड़ दिया। कार के नहर में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े। टॉर्च की रोशनी में नाव लेकर नहर में उतरे और रस्सी बांधकर कार को किनारे पर खींचा। शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
मृतकों में बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र के घाघरा बैराज निवासी जितेंद्र (23) पुत्र रामलखन, घनश्याम (25) पुत्र रामलखन, सिसियन पुरवा निवासी लालजी (45) पुत्र स्व. रामदीन और सुरेश (50) पुत्र स्व. रामदीन शामिल हैं। पांचवें मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।
गंभीर रूप से घायल चालक बबलू पुत्र रामफेर, निवासी घाघरा बैराज को तुरंत सीएचसी रमिया बेहड़ ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही पडुआ पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंच गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि हाईवे किनारे नहर पर न तो सुरक्षा बैरियर है और न ही चेतावनी बोर्ड, जिसके कारण आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य का जायजा लिया। मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।

