एशिया कप 2025: लिटन दास की अर्धशतकीय पारी से बांग्लादेश की पहली जीत, हांगकांग 7 विकेट से पराजित
अबुधाबी |एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने हांगकांग को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। अबुधाबी में खेले गए इस टी-20 मुकाबले में हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 143 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने लिटन दास (59 रन, 39 गेंदें) की दमदार पारी के सहारे 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अंशुमान राथ केवल चार रन बनाकर और कप्तान बाबर हयात 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद निजाकत खान ने एक छोर संभालते हुए टीम को संभाला। उन्होंने 40 गेंदों में 42 रन बनाए और अपने 12वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक से चूक गए। उनकी पारी में दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। सलामी बल्लेबाज जीशान अली ने 30 रनों का योगदान दिया। हांगकांग की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 143 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान पहली बार इस साल खाली हाथ रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में 22 रन खर्च किए, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं कर सके। यह 2025 का पहला मौका रहा जब वह बिना विकेट के लौटे। इस साल उन्होंने अब तक आठ टी-20 मुकाबलों में 10 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी रेट पांच से भी कम रही है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत भी लड़खड़ाती रही। टीम ने 47 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाज गंवा दिए थे। इसके बाद लिटन दास और तौहीद हृदॉय ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत की राह पर ला खड़ा किया। लिटन ने 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 39 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहा। उन्होंने हृदॉय (नाबाद 35) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की अहम साझेदारी निभाई।
इस जीत के साथ बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की और अंक तालिका में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।