प्रधानमंत्री के दौरे से पहले आयुष मंत्री ने झाड़ू लगाकर किया श्रमदान

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले आयुष मंत्री ने झाड़ू लगाकर किया श्रमदान

वाराणसी (जनवार्ता) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो अगस्त को वाराणसी आगमन और सेवापुरी विधानसभा के बनौली में प्रस्तावित जनसभा को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व उनका संसदीय क्षेत्र स्वच्छ और सजग दिखे, इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान की कमान संभाल ली है।

बुधवार को प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने लहुराबीर चौराहे के निकट स्थित आज़ाद पार्क में श्रमदान करते हुए झाड़ू लगाई। इस अभियान में भाजपा काशी क्षेत्र के नेतृत्व में जिला और महानगर इकाइयों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक किया।

श्रमदान के पश्चात आयुष मंत्री ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह 51वां काशी दौरा है, जो अपने आप में ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि इस जनसभा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रधानमंत्री का स्वागत अभूतपूर्व बने। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं की उपस्थिति को लेकर जोर देते हुए कहा कि मातृशक्ति की भागीदारी भाजपा के प्रत्येक आयोजन को मजबूत करती है।

इससे पहले मंत्री डॉ. मिश्र ने शहर दक्षिणी विधानसभा के भदऊ चुंगी क्षेत्र में एक कार्यकर्ता के आवास पर काशी विश्वनाथ मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जनसभा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ मंडल, काशी की आत्मा के समान है, जो हर राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम में अग्रणी रहता है।

वाराणसी में स्वच्छता अभियान लगातार विभिन्न वार्डों में चल रहा है। यह न केवल शहर को साफ-सुथरा बनाने की दिशा में एक प्रयास है, बल्कि प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों को जनभागीदारी से जोड़ने का सामाजिक संदेश भी है।

इसे भी पढ़े   मुजफ्फरनगर : एसटीएफ से मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर

#स्वच्छ_काशी

#प्रधानमंत्री_का_दौरा

#काशी_में_मोदी

#मोदी_के_स्वागत_की_तैयारी

#काशी_है_तैयार

#दयालु_का_श्रमदान

#भाजपा_का_स्वच्छता_संकल्प

#मिशन_स्वच्छता

#51वीं_बार_काशी_में_मोदी

#मोदी_मिशन_काशी

#काशी_का_गौरव_मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *